Measurement of Girls Kurta
आज मैं आप को तीन से पांच साल की लड़की के कुर्ते का माप बताउंगी। इससे
आपको कुर्ता बनानें में बहुत आसानी होगी।
माप
पिछला हिस्सा
➤ शुरुआत आप 85 फंदे डाल कर करें ।
➤ इसको 40 सेंटीमीटर तक बुने ।
➤ इसके बाद शोल्डर की घटाई डालें । पहली सिलाई में तीन फंदे घटाएं अगली सिलाई में दो फंदे घटाएं और उसके बाद अगली सिलाई में एक फंदा घटाएं ।
3 -2-1 की घटाई
➤ शोल्डर को 14 सेंटीमीटर तक बुनें ।
अगला हिस्सा
➤ अगले हिस्से में भी आप 85 फंदे डालकर 40 सेंटीमीटर तक बुने।
➤ शोल्डर घटाने के साथ साथ बीच में बटन पट्टी के लिए 7 फंदे रखें
और उसे भी साथ ही बुनें ।
➤ जब बटन पट्टी 8 सेंटीमीटर हो जाये तो गले की घटाई शुरू करें ।
➤गले की घटाई में पहले बटन पट्टी के सारे फंदे घटा लें फिर अगली सिलाई में ३ फंदे घटाएं। अगली सिलाई में २ फिर एक एक फंदा घटाते जाएं जब तक शोल्डर 14 सेंटीमीटर न हो जाये।
बाजू
- बाजू की शुरुआत 40 फंदे डालकर करें
- इसको 36 सेंटीमीटर लंबा बुनें और वहां तक कुल फंदे 70 हो जाने चाहियें
कॉलर
- कॉलर केलिए 93 फंदे उठाएं और इसे 10 सेंटीमीटर बुनें
https://www.youtube.com/watch?v=_lBevMrQ7xc